आयकर विभाग ने बड़े बकायेदार डिफॉल्टरों की सूची जारी की

0
564

 नई दिल्ली । आयकर विभाग ने कर नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज 18 डिफाल्टर की तीसरी सूची सार्वजनिक की है। इनमें सोना तथा हीरा कारोबारियों सहित कई अन्य नाम हैं जिन पर सरकार का कुल।,150 करोड़ रूपए कर बकाया हैं।
 कर विभाग द्वारा तैयार इस सूची को वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के अखबारों को जारी किया है जिसमें चूककर्ता व्यक्तियों या इकाइयों के नाम, उनका आखिरी ज्ञात पता, पैन नंबर, बकाया राशि, आय का आखिरी स्रोत और आकलन वर्ष का जिक्र है जिनका उन पर कर बकाया है। मुंबई के स्वर्गीय उदय एम आचार्य और उनके कानूनी उत्तराधिकारी अमूल आचार्य तथा भावना आचार्य पर 779.04 करोड़ रूपए का आयकर..कंपनी कर बकाया हैं।
 इस साल कर अधिकारियों द्वारा ‘नाम जाहिर कर शर्मिंदा करने की नीति अपनाई जिसके तहत आज कई चूककर्ताओं के नाम का खुलासा किया गया है और इनमें से कई जेवरात, हीरा और सोना कारोबार से जुड़े हैं। यह इस तरह की तीसरी सूची है जो जारी की गई है।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”इन 18 डिफाल्टर ने व्यक्तिगत आयकर और कार्पोरेट कर खंड में।,152.52 करोड़ रूपए का कर भुगतान नहीं किया है यह आयकर अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक की गई तीसरी सूची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here