मेरठ : शनिवार सुबह मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इससे सैकड़ों रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि जब तक उनकी तीन सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होंगी। तब तक वह हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।
हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वाहनों की पार्किंग की सुविधा नहीं है। हॉस्टल संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। जूनियर डॉक्टरों ने इस बात को लेकर आक्रोश जताया कि आए दिन वार्डों में रोगी और उनके तीमारदार डॉक्टरों के साथ अभद्रता करते हैं।
मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज प्राचार्य से तीनों मांगें पूरी कराने की मांग की और कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर रहेंगे।