पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अगले साल से बड़ा बदलाव करने का जा रही है। वर्ष 2017 में मैट्रिक व इंटर की सभी परीक्षाओं की तमाम प्रक्रियाएं ऑनलाइन होगी। इस प्रस्ताव को पूरी तरह से पारित कर दिया गया है।
सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके बाद परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन तरीके से ही भरे जाएंगे। ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी अभी जारी रहेगी। इसके तहत पहले से छात्रों को अपना इमेल-आईडी बना लेना होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद व सचिव हरिहरनाथ झा ने बताया कि बोर्ड में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों को बहुत ही राहत मिलेगी। वर्ष 2017 के लिए अभी से ही तैयारी शुरू की जा रही है ताकि बच्चे भी पहले से तैयार हो जाएं। छात्रों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन तरीके से ई-मेल कर दिया जाएगा। छात्रों का रिजल्ट भी समय पर ई-मेल से ही दिया जाएगा।
बोर्ड को होगी लाखों की बचत
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए जाने से लाखों रुपये की बचत होगी। अभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए ओएमआर शीट स्कूलों में भेजी जाती है। इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरवाया जाता है। ऑनलाइन प्रक्रिया होने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी छात्रों को विज्ञाप्ति के माध्यम से दी जाएगी।
सीबीएसई ने पहली बार छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया : इसी सत्र से सीबीएसई ने पहली बार छात्रों का रजिस्ट्रेशन ऑनइलाइन तरीके से कराया था। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने से छात्रों को फायदा भी हुआ। सीबीएसई से देशभर में 15 लाख से अधिक छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं।