पठानकोट : पठानकोट आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में एनएसए, विदेश सचिव और दूसरे प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.
एयरफोर्स की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गयी कि अब भी ऑपरेशन जारी है. एओसी एएस धमून ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कितने और आतंकी हैं. साथ ही यह भी कहना मुश्किल है कि ऑपरेशन कब खत्म होगा. धमून ने बताया कल के ऑपरेशन में चार आतंकी मारे गये थे. हमले में 7 जवान शहीद हुए. डीएसी के पांच जवान,एनएसजी के एक और एक जवान गरुड़ के शहीद हुए.
पठानकोट एयरबेस में फिर से गोलीबारी और तेज धमाकों की आवाज.
मैं असम और भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं : राजनाथ सिंह
हरियाणा सरकार पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद गरुड़ कमांडो गुरसेवक सिंह के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की.
गृह सचिव ने कहा, दो और आतंकी एयरबेस में मौजूद, जल्द खत्म होगा ऑपरेशन. कल तक चार आतंकियों को मार गिराया गया था. बाकी बचे आतंकियों को आज मार गिराया जाएगा.
एसपी अगवा मामले पर गृह सचिव ने कहा, चार आतंकियों ने एसपी को अगवा किया था.
पठानकोट हमले में गृह सचिव ने कहा, सेना की वर्दी में आये थे आतंकी.