गुंडागर्दी के बूते चुनाव जीतकर सपा ने और खराब की अपनी छवि : मायावती

0
715

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश मेें सत्तारूढ समाजवादी पार्टी पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव गुंडागर्दी के बूते जीतने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सत्ताधारी दल को इससे संतुष्टि भले ही हासिल हो गई हो लेकिन आम जनता की नजर में उसकी छवि और ज्यादा खराब हुई है। मायावती ने प्रदेश में बसपा की सभी इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जनता द्वारा चुने गए जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बसपा अव्वल रही थी लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के अप्रत्यक्ष चुनाव’ से सपा ने सत्ता और सरकारी मशीनरी एवं आपराधिक तत्वों का बडे पैमाने पर इस्तेमाल किया। उन्हेांने कहा कि ऐसा करके सपा ने कुछ संतुष्टि जरूर हासिल कर ली होगी लेकिन इससे सपा और उसकी सरकार की छबि और भी ज्यादा खराब हुई है। लोगों की निगाह में सपा नेतृत्व का ग्राफ और भी ज्यादा गिरा है। मायावती ने कहा कि अगले महीने स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद की &6 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए सपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि से भी इस पार्टी की Óजातिवादी, आपराधिक और पारिवारिक पार्टी होने की छबि को बल मिलता है।  बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इन हालात के मददेनजर यह कहा जा सकता है कि सपा सरकार के बाकी बचे दिनों में प्रदेश की जनता को और भी ज्यादा बुरे दिन देखने पडेंगे। मायावती ने कहा कि इन विपरीत व कठिन परिस्थितियों के बावजूद बसपा के लोगों को हर स्तर पर पीडित लोगों की यथासंभव सहायता पहले की तरह जारी रखनी होगी ताकि पीडित लोगों की उम्मीदों पर बसपा विपक्ष में रहते हुए भी खरी उतर सके। बैठक में मायावती ने पार्टी संगठन की तैयारियों , शेष बची कमेटियों के गठन, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढावा देने संंबंधी मिशनरी कार्य के साथ-साथ प्रदेश की ताजा राजनीतिक स्थिति की गहन समीक्षा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here