शिवपाल का दावा, तीन सौ सीटें जीतकर फिर बनाएंगे सरकार

0
631

 लखनऊ। सपा महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का 300 सीटें जीतने का लक्ष्य है और राज्य में फिर सपा की सरकार बनेगी। शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”300 सीट सपा का लक्ष्य है और हम इस लक्ष्य को हासिल कर फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों से तमाम वायदे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया, जबकि सपा वादा पूरा करती है। ऐसे में जनता हमारे साथ है। मायावती पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्होंने दलितों के लिए आज तक कुछ नहीं किया। सिर्फ अपना भला किया है। उन्होंने :मायावती: भ्रष्टाचार फैलाया है। शिवपाल की मौजूदगी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष रिचा सिंह, मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज की बेटी कुंजलिका शर्मा और अमरजीत जनसेवक आज सपा में शामिल हो गए। शिवपाल से जब सवाल किया गया कि क्या आज पार्टी में शामिल तीनों नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि तीनों को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। सपा सरकार के समय की योजनाओं, परियोजनाओं और भर्तियों की जांच कराने के मायावती के ऐलान पर पूछा गया तो कहा कि हम विकास में भरोसा करते हैं। वो :मायावती: क्या करेंगी, क्या नहीं करेंगी। हमें उनके बारे में कुछ नहीं कहना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here