अब यूपी के स्कूलों में छात्रों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

0
601
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद ने अब छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन लगाने की तैयारी की है। इसके लिए परिषद ने एक विशेष तरह का साफ्टवेयर तैयार किया है। यह खबर हिन्दुस्तान ने उत्तर प्रदेश सरकार के हवाले से दी है। इस नई सेवा को एक जनवरी से लागू किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार इस योजना की मदद से सरकार भिन्न-भिन्न विभागों में हो रहे पैसे के दुरुपयोग को रोकना चाहती है। योजना के तहत शिक्षकों को हर सुबह विद्यार्थियों की उपस्थिति लेने के बाद अपने मोबाइल से बेसिक शिक्षा परिषद को मैसेज भेजना होगा।
मैसेज पहुंचने के बाद परिषद के साफ्टवेयर पर विद्यार्थी की हाजिरी लग जाएगी। रिपोर्ट सरकार के हवाले से बताती है कि ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर विद्यार्थियों को मिड-डे मील में वितरण समेत अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को सही तरीके से दिलाया जा सकेगा और वित्तीय अनियमितताओं को रोका जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here