मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

0
607
इलाहाबाद. मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाकर पुण्‍य अर्जित किया। 14-15 जनवरी तक चलने वाले स्नान को देखते हुए यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुल 7260 फीट जगह में 12 स्नान घाट बनाए गए हैं। घाटों पर डीप वाटर बैरीकेडिंग की गई है। मेला प्रशासन का दावा है कि मकर संक्रांति पर करीब 25 लाख लोग स्नान करने आएंगे।

 मेला अधिकारी हरि‍ओम शर्मा ने बताया कि अभी संगम पर ज्‍यादातर स्थानीय लोग ही स्नान कर रहे हैं।
– लोग अपने तीर्थ पुरोहितों को दान-दक्षिणा भी दे रहे हैं।
– स्नान की असली भीड़ गुरुवार रात तक मेले में आ जाएगी।
– शुक्रवार को फिर श्रद्धालु मकर संक्रांति का स्नान करेंगे।
मेला क्षेत्र में पुलिसफोर्स तैनात
– पूरे मेला क्षेत्र में ट्रैफिक और सुरक्षा व्‍यवस्‍था को देखते हुए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिसफोर्स तैनात है।
– मेले में जाने के लिए अलग पान्टून पुल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
– वापस आने वाले श्रद्धालुओं को वापसी वाले पान्टून पुल से भेजा जा रहा है।
2000 फीट में बना संगम का स्‍नान घाट
– संगम का स्नान घाट 2000 फीट का बनाया गया है।
– अरैल स्नान घाट 700 फीट लंबा बनाया गया है।
– गंगा जी के पश्चिम, राम घाट 250 फीट का बनाया गया है। 
– गंगा जी के पश्चिम, महावीर जी स्नान घाट 250 फीट।
– गंगा जी के पश्चिम, दशाश्वमेघ घाट 150 फीट।
– गंगा जी के पूरब और त्रिवेणी मार्ग के दक्षिण में 300 फीट।
गंगोली शिवाला मार्ग से जीटी रोड के बीच 800 फीट का घाट
– गंगा जी के पूरब, अक्षयवट मार्ग के दक्षिण 350 फीट।
– गंगा जी के पूरब, संगम लोअर मार्ग पर 250 फीट।
– काली मार्ग के उत्तर 400 फीट।
– मोरी मार्ग के उत्तर, रेलवे पुल तक 400 फीट। 
– गंगोली शिवाला मार्ग से रेलवे पुल तक 400 रनिंग फीट। 
– गंगोली शिवाला मार्ग से जीटी रोड के बीच 800 फीट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here