बैंक लूटेरे को पकडकर भीड ने हाथ काट डाला

0
630

 पटना। पटना जिला के रूपसपुर थानांतर्गत महुआबाग गांव स्थित बैंक आफ बडौदा के एक ग्राहक सेवा केंद्र से 2.5 लाख रूपए लूटकर फरार हो रहे अपराधियों में से एक को पकडकर आज भीड ने धारदार हथियार से उसका बायां हाथ काट डाला।
 पुलिस महानिदेशक कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआबाग गांव स्थित बैंक आफ बडौदा के एक ग्राहक सेवा केंद्र से 2.5 लाख रूपए लूटकर फरार हो रहे चार अज्ञात अपराधियों में एक जितेंद्र पंडित :35: को पकडकर भीड ने धारदार हथियार से उसका बायां हाथ काट डाला। पुलिस ने पकडे गए जख्मी अपराधी के पास से लूटा गया एक लाख रूपया बरामद कर दिया तथा उसे इलाज के पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है तथा अन्य फरार हुए तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पटना शहर में एक स्वर्णकार की दिनदहाडे हत्या के साथ हाल के दिनों में बढेे अपराध के कारण संभवत: आक्रोशित भीड ने आज यह कदम उठाया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here