नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कागजी प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। उम्मीदवारों को ही इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंट आउट लेना होगा।
यूपीएससी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आयोग ने यूपीएससीडॉटजीओवीडॉटइन (४स्र२ू.ॅङ्म५.्रल्ल) पर ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित स्थल पर अपना ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा। आयोग इस परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा।
अगर ई-प्रवेश पत्र में फोटोग्राफ स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दे रहा हो या मौजूद नहीं हो, तो उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पहचान साबित करने वाले पहचान पत्रों के साथ प्रत्येक सत्र में समान फोटोग्राफ ले जाने की सलाह दी गई है।
बता दें कि यूपीएससी 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 23 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं में अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा प्रतिवर्ष तीन चरणों में (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) आयोजित की जाती है।
इस वर्ष की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में करीब 15,000 उम्मीदवार सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम गत 12 अक्तूबर को घोषित हुआ था।