सपा विधायक पुत्र की दंबगई, महिला को चुनाव ना लड़ने की दी धमकी

0
573

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में क्षेत्र पंचायत :बीडीसी: की एक महिला सदस्य के घर में घुसकर ब्लाक प्रमुख का चुनाव ना लड़ने की धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में समाजवादी पार्टी  विधायक विशम्भर सिंह के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से आज यहां बताया कि बबेरु सीट से सपा के विधायक विशम्भर सिंह यादव का पुत्र विवेक सिंह अपने रिश्तेदार ज्ञान सिंह के साथ गत सोमवार की रात मूंगुस गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता यादव के घर में घुस गया और उसे ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. विवेक ने उससे बीडीसी सदस्य का चुनाव जीतने पर प्रशासन द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र भी छीन लिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं. उधर, पीड़ित बीडीसी सदस्य सुनीता ने बताया कि उन्होंने विधायक के पुत्र की इस हरकत की सूचना फौरन पुलिस को दी थी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची. कल जब गांव के लोगों ने फतेहपुर-बांदा राजमार्ग पर रास्ता जाम करके प्रदर्शन किया, तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here