नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक छह करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति रखने को लेकर भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी एम कृष्णास्वामी के कार्यालय और आवास की तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस समय चेन्नई में निपटारा आयोग में निदेशक : जांच : के पद पर तैनात आयुक्त स्तर के आयकर अधिकारी कृष्णास्वामी तथा आठ अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि अधिकारी और उनके परिवार के पास 6 ़। करोड़ रूपए की संपत्ति है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई , पलानी तथा अन्य स्थानों पर 14 जगह पर छापेमारी की गई। सीबीआई सूत्रों के हवाले से डिंडीगुल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सीबीआई के 10 अधिकारियों की एक टीम ने पलानी में कृष्णास्वामी के आवास तथा उनके दो रिश्तेदारों के आवासों पर तलाशी ली। उन्होंने छापेमारी के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार किया।