सुपरस्टार शाहरूख खान के फैंस को इस बात का इतंजार है कि वो अपने बेटे आर्यन को बॉलीवुड में कब लॉन्च करेंगे। उनके फैंस के लिए खुशी की खबर है कि मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा है कि वो ही आर्यन को लॉन्च करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा ‘मेरे अलावा कोई और लॉन्च नहीं सकता। आर्यन को मैं ही लॉन्च करूंगा.Ó करण से शाहरुख की दोस्ती के बारे में भी सवाल पूछे गए और पूछा गया कि आपकी ज्यादातर फिल्मों में शाहरुख क्यों होते हैं? इस पर करण ने कहा, वह शाहरुख ही हैं जिन्होंने मुझे निर्देशक बनने के लिए सबसे पहले प्रेरित किया और साथ दिया ,शाहरुख और मेरा रिश्ता परिवार से बढ़कर हैÓ वैसे आपको बता दें कि करण जौहर ने पहले भी कई बड़े सितारों के बच्चों को इंडस्ट्री में लांच किया है। उन्होंने महेश भट्ट की बेटी आलिया, सिद्धार्थ और वरूण धवन को अपनी फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयरÓ से लॉन्च किया था।