नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना को पहली महिला फाइटर पायलट मिलने वाली हैं। हैदराबाद के पास वायु सेना अकादमी में चल रहे प्रशिक्षण में लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों को इसमें दक्ष पाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
उन तीन महिला पायलटों ने जब जनवरी में अकादमी ज्वाइन किया था तब उनमें से किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह लड़ाकू विमान उड़ाएंगी क्योंकि केवल दो महीने पहले ही महिला पायलटों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।
उच्च अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान 125 कैडेट्स में लड़ाकू विमान उड़ान की क्षमताओं को गहनता से परखा और उनमें से 45 का चयन किया, जिसमें वो तीन महिला पायलट भी शामिल हैं।
ये कैडेट्स 19 दिसंबर को आकादमी से स्नातक होंगे इससे पहले ही उनका चयन हैदराबाद के पास हकीमपेट में लड़ाकू विमान किरण एमके2 के प्रशिक्षण के लिए किया गया है। यह प्रशिक्षण जनवरी के शुरुआत में होगा और 6 महीने तक चलेगा।