नई दिल्ली। दसवीं, बारहवीं की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के समक्ष पेश आने वाली भावनात्मक समस्याओं एवं तनाव आदि पर विशेष सुझाव प्रदान करने के लिए एडवाइस अड्डा डाट काम नि:शुल्क हेल्पलाइन लेकर आई है। संस्था का कहना है कि दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के समक्ष कई भावनात्मक विषय, तनाव आदि पेश आते हैं। ऐसे में उन्हें किसी परामर्शक और मनोविशेषज्ञ की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी हर साल छात्रों की मदद करने की व्यवस्था करती है। इसी तर्ज पर हमने फ्री हेल्पलाइन शुरू की है ताकि छात्रों को विशेषज्ञ सलाह मिल सके।