प्रधानमंत्री ने ब्रसेल्स आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

0
575

ब्रसेल्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रसेल्स आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जिसमें एक भारतीय समेत 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
 भारत-यूरोपीय संघ शिखर-सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने बेल्जियम की राजधानी में मालबीक मेट्रो स्टेशन पर सफेद फूलों की माला चढ़ाकर श्रद्धंाजलि दी, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाकर कई यात्रियों की जान ले ली थी। इन यात्रियों में बेंगलूरू का इन्फोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेशन भी था। इस दौरान  प्रधानमंत्री कार्यालय ने माला चढ़ाते हुए मोदी की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ”ब्रसेल्स में हिंसा में जान गंवाने वाले महिलाओं और पुरूषों की स्मृति में। मोदी के साथ बेल्जियम के विदेश मंत्री डिडियर रेंडर्स भी थे। मोदी ने आत्मघाती विस्फोटों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना सिर झुकाया और दोनों हाथ जोड़े। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ”दुख की इस घड़ी में भारत एकजुटता के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने आधिकारिक कामकाज से पहले मालबीक मेट्रो स्टेशन पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। स्वरूप ने कहा कि मालबीक मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने गणेशन को और विस्फोट में मारे गए अन्य मृतकों को याद किया। गत 22 मार्च को यहां हुए आतंकी हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए थे। वहीं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल ने आज एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ‘आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान :एरीज: का उद्घाटन रिमोट से किया जिसे बेल्जियम के सहयोग से बनाया गया है। मोदी ने उत्तराखंड में नैनीताल के पास देवस्थल में स्थित दूरबीन का उद्घाटन करने के बाद कहा, ”प्रधानमंत्री माइकल और मैंने अभी भारत की सबसे बड़ी प्रकाशीय दूरबीन का यहां से उद्घाटन किया। कई परियोजनाओं पर दोनों देशों के बीच सहयोग का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इसकी कोई सीमा नहीं है। एशिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रकाशीय दूरबीन ‘एरीज भारत-बेल्जियम की साझेदारी में बना उत्पाद है। इसका उपयोग तारों की संरचनाओं और उनके चुंबकीय क्षेत्र की संरचनाओं का अध्ययन करने में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here