मेरठ। राजस्थान में चोरी हुए करोड़ों रूपये के मोबाइल और एलसीडी को बरामद करने के लिए राजस्थान पुलिस की टीम ने मेरठ के किठौर में पिछले पांच दिनों से डेरा डाला हुआ है।खबर के मुताबिक राजस्थान के अजमेर जिले के दस शोरूमों से करोड़ों की चोरी हुई थी। जिसमें आरोपियों के किठौ़ड़ में होने और यहीं पर माल रखने की जानकारी राजस्थान पुलिस के पास है।
माल की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले पांच दिनों से राजस्थान पुलिस ने मेरठ में डेरा डाला हुआ है।गुरुवार देर रात शाहजामल में राजस्थान पुलिस ने दबिश दी, आरोप है कि दबिश के दौरान पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता की थी जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और सुबह ही किठौर थाने पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।।
ग्रामीणों के थाने पर पहुंचकर हंगामा करने पर पुलिसकर्मी थाने से भाग गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि रात को पुलिस ने कई घरों में उत्पात मचाया और लूटपाट भी की और महिलाओं से अभद्रता की गई। पिछले तीन चार दिनों से लगातार परेशान किया जा रहा है।