प्रकाश झा की ‘जय गंगाजल’ में हुई काटछांट

0
600
मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को यू/ए प्रमाण-पत्र के लिए सीन्स को कटवाने से जुड़ी खबरों को खारिज किया है।
इस तहर सूत्रो के मुताबित, सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सिर्फ ए प्रमाण-पत्र दे रहा था, जिसके पश्चात् प्रकाश ने बोर्ड से निवेदन किया व इसे यू/ए प्रमाणित करवाने के लिए फिल्म के सीन्स पर स्वयं ही कैंची चलवाई। प्रकाश ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, सेंसर ने फिल्म को यू/ए प्रमाण-पत्र देने के लिए हिंसा और अपशब्दों की काट-छांट स्वयं की है।
इस प्रकार इसमें मेरा कोई लेना-देना भी नहीं है। यह खबर गलत और भ्रामक है। उन्होंने लिखा कि, मैंने फिल्म के सीन्स में अपनी मर्जी से कैंची नहीं चलवाई है। हम सेंसर के पांव के विरुद्ध अपील करने जा रहे हैं। ‘जय गंगाजल’ 2003 की फिल्म ‘गंगाजल’ की ही सीक्वल है। इस फिल्म में प्रकाश भी अभिनेत्री  प्रियंका चोपड़ा के संग पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई देने को है। इस तरह यह फिल्म 4 मार्च 2016 को रिलीज भी की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here