यूपी का ही निकला अलकायदा का हेड सनाउल हक

0
589

नई दिल्ली : अलकायदा की दक्षिण एशिया शाखा का हेड सनाउल हक है, जोकि एक समय उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला था। राजधानी दिल्ली से संभल की दूरी लगभग 150 किमी है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। 

सनाउल हक को दुनिया मौलाना असीम उमर के नाम से जानती है। भारतीय उपमहाद्वीप में हक की नियुक्ति अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी ने पिछले साल की। 

सूत्रों के मुताबिक हक की पहचान हो गई है। इसकी पहचान के लिए संभल निवासी मोहम्मद आसिफ और कटक के अब्दुल रहमान से पूछताछ की गई है। रहमान और आसिफ को हक ने ही भारत में ‘अकीस रिक्रूटमेंट नेटवर्क’ के तहत भर्ती किया था। 

गौरतलब है कि 37 वर्षीय रहमान को दिल्ली के स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम और भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस ने जगतपुर में पश्चिम कछा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। वहीं देवबंद से अरेबिक और इस्लामिक स्टडीज में दो पीएचडी रखने वाले आसिफ को 14 दिसंबर को उसके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आसिफ कटक जिले के तांगी में एक मदरसा भी चलाता है। 

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सनाउल हक का ऑपरेशनल डिप्टी भी यूपी के संभल का ही रहने वाला है। जांचकर्ताओं का कहना है कि उनके पास इस बात के सबूत है कि कम से कम पांच भारतीय पाकिस्तान में इस नेटवर्क का हिस्सा है। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान स्थित अकीस के सरगना की गिरफ्तारी के सिलसिले में सनाउल हक की पहचान होना जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। गौरतलब है कि अकीस सरगना की अब तक कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है और ना ही किसी प्रोपगेंडा वीडियो में बिना डिजिटल मास्क के दिखाई दिया है। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीप ने कहा कि सनाउल हक के साथ बड़ा हुआ आसिफ 2012 में ईरान के रास्ते पाकिस्तान गया था, उसके साथ उत्तर प्रदेश के दो लोग और थे। उनका कहना है कि बाकी दो लोगों की पहचान होनी है। 

स्पेशल कमिश्नर के मुताबिक इन लोगों को पाकिस्तान के मिरानशाह के जिहादी कैंप में ट्रेनिंग दी गई। 37 वर्षीय आसिफ दो बच्चों का पिता है और उसे केवल वैचारिक निर्देश दिए गए क्योंकि उसकी तबीयत खराब थी। पाकिस्तान में ट्रेनिंग के बाद अक्टूबर 2014 में ये लोग अन्य भारतीयों को भर्ती करने के लिए भारत लौटे। 

इसी कड़ी में रहमान ने अकीस के साथ ट्रेनिंग के लिए ओड़िशा निवासी एक व्यक्ति को कथित रूप से भर्ती किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here