जीवित हैं एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी, अफवाह है मौत की खबर

0
600

लखनऊ। एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की मौत के बाद आज सुबह अचानक खबर आयी कि उनकी पत्नी फरजाना की भी मौत हो गई है। लेकिन यह खबर महज एक अफवाह थी, जो मीडिया के एक वर्ग से निकली थी। फोर्टिस अस्पताल के स्टेटमेंट के बाद मीडिया के उस ग्रुप ने माफी भी मांगी है।

तंजील अहमद और उनके परिवार पर चार दिन पहले गोलियों से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। शनिवार को एनआईए अधिकारी तंजील अहमद अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद देर रात जब परिवार के साथ लौट रहे थे तो उनपर दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला बोल दिया था। हमलावरों ने तंजील अहमद की पत्नी को चार गोलियां मारी थी जबकि तंजील अहमद को 24 गोलियां मारी थी। जिंदा थे तंजील अहमद, आधे घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस तंजील अहमद की उसी दिन मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं तंजील अहमद के हत्यारों की जांच एनआईए कर रही है, इसके साथ ही यूपी पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के हाथ संदिग्ध वीडियो भी लगा है, जिसकी पड़ताल चल रही है। एनआईए ने संदिग्धों की एक तस्वीर जारी किया था जिसमें दो व्यक्तियों को कथित हमलावर के तौर पर एनआईए देख रही थी। लेकिन इनमें से एक सख्श पुलिस के सामने आया और उसने अपना बयान दिया कि वह निर्दोष है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। जबकि दूसरे सख्श की अभी भी तलाश चल रही है।
आभार-वन इंडिया.कॉम (oneindia.com)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here