अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ का ट्रेलर जारी

0
606
सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का ट्रेलर जारी किया गया है. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर अक्षय कुमार ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी एक और शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने ट्व‍ीट करके अपनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया.
‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है. यह फिल्म 1990 की वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं. इसे जब पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है. रंजीत की मदद से यह भारतीय इराकी हमले से बच निकलते हैं और कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्माम पहुंचते हैं, जहां मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन होता है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. अक्षय के साथ निमरत की यह पहली फिल्म हैं. इससे पहले वो फिल्‍म ‘लंचबॉक्स’ में नजर आई थी. यह फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here