रायकोट : भारतीय आल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा शुक्रवार को शहर की मेकेनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी से मंगनी करेंगे। रीवा ने आत्मीया कालेज से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है और अब वह दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
उनकी मां प्रफुल्लाबा सोलंकी भारतीय रेल की कर्मचारी हैं जबकि उनके पिता व्यवसायी हैं। इस क्रिकेटर की बड़ी बहन नैना जडेजा ने खबर की पुष्टि की। सगाई का कार्यक्रम उनके खुद के रेस्तरां जड्डू फूड फील्ड में संपन्न होगा।