पूर्व चेयरमैन के भाई के घर डाका, दो की हत्या, पांच पुलिसकर्मी निलम्बित

0
561

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हरदोई जिले में सोमवार को बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। एक के बाद एक दो घरों में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर लाखों रूपये के जेवरात और नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के भाई व दूसरे घर में एक महिला की डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की लापरवाही के विरोध में सड़कों पर उतर आये और हजारों की भीड़ ने थानाध्यक्ष को हटाए जाने की मांग को लेकर थाना घेर लिया। इस दौरान कई घंटों तक अराजकता की स्थिति बनी रही। मामला बढ़ने पर इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को हुई तो मौके पर डीआईजी रेंज लखनऊ आरकेएस राठौर भी पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से छानबीन की गयी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किये जाने के बाद लोगों ने मृतकों के शवों को उठने दिया।

हरदोई जिले के पाली कस्बे के बेनीगंज मोहल्ले में रहने वाले नगर पंचायत पाली के पूर्व चेयरमैन कमलाकान्त बाजपेयी के छोटे भाई ऋषिकान्त बाजपेयी (56) के घर पर बदमाशों ने मध्यरात्रि बाद धाबा बोला और छत पर सो रहे ऋषिकांत की डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद जीने से नीचे उतर कर उनकी पत्नी शशिकला और मयंक को भी लहूलुहान करके कमरों की अलमारी तोड़कर हथियार बंद बदमाश घर में रखा लाखों रूपये का कीमती सामान जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से पहले इन्ही बदमाशों ने मोहल्ला शेख सराय में अल्लन के घर को निशाना बनाया और अल्लन की पत्नी भूरी (45) की हत्या कर दी और बेटे शादाब को पीटकर घायल कर दिया। यहां बदमाश लड़के के घर से भागने के कारण बगैर कमरे में दाखिल हुए फरार हो गए और यहां से जाने के बाद दूसरी घटना को अंजाम दिया।

एक बजकर बीस मिनट पर घर में घुसे बदमाश
मृतक के भाई शशिकांत बाजपेयी ने बताया हमारे भाड़े भाई और हमारे दो-तीन मकान हैं। पुराने वाले मकान में मैं रहता हूं और यहां हमारे पूर्व चेयरमैन भाई कमलाकांत के बगल में ऋषिकांत का मकान है। ऋषिकांत ऊपर लेटे थे एक बजकर बीस मिनट पर हमारे भतीजे ने फोन किया कि हमारे घर पर कुछ लोग घुस आये हैं और काफी सामान ले गए हमारे पिताजी को मारा है जो मरणासन पड़े हैं। मयंक को भी मारा और हमारी भाभी को भी मारा और सारा सामान लेकर चले गए।

हजारों लोगो की भीड़ ने थाने का घेराव कर किया हंगामा
एक ही रात में दो घरों में लाखो की ज्वेलरी और नगदी की लूटपाट और ह्त्या की वारदातों से पुलिस के रवैये को लेकर सुबह होते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगो में थानध्यक्ष संजय यादव और पुलिसकर्मियों पर घटना के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए और पीड़ित पक्ष के लोगों को पहली घटना के बाद थाने में बंद करने का आरोप लगाते हुए थाना घेर लिया। उसके बाद हजारों लोगो की भीड़ थाने पर पहुंच गयी। थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख डीआईजी लखनऊ रेंज मौके पर पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई कर मामला शांत करवाया।

थानाध्यक्ष के संरक्षण में चल रहे कई गैर कानूनी काम
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि यहां जो घटना हुई है दुखद हुई है वह पहली घटना नहीं है इससे पहले अनवार के साथ उनकी माताजी के साथ हुई घटना की जब वह शिकायत लेकर थाने गए तो थानाध्यक्ष पाली ने नशे में होने के कारण कोई कार्यवाई नहीं की। लोगों का आरोप है पूरा थाना नशे में रहता है। अगर कोई शिकायत करने जाता है तो उल्टा उसी को उठकर पुलिस बंद कर देती है। आरोप है पुलिस के संरक्षण में कई गैर कानूनी धंधे चरम सीमा पर हैं।

गुस्साए हजारों लोग सड़क पर उतरे
घटना के बाद पूरे मोहल्ले के लोग निकल कर सड़कों पर आ गए और पूरे मोहल्ले में अराजकता फैल गयी। मौके पर स्थिति बेकाबू होती देखकर कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गयी। आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने थानेदार और चार पुलिसकर्मियों के निलम्बन की घोषणा की जिसके बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस का दावा है कि इस घटना का जल्द ही वर्क आउट कर खुलासा किया जायेगा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस सनसनीखेज वारदात के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई नित्यानंद रॉय ने बताया पाली कस्बे के आउटर दो मकानों में बीती रात तीन बदमाश घर में घुसे और एक लड़के को मारने लगे जब उसकी मां ने उसको रोकना चाहा तो उसकी मां के लाठी मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। शोर होने पर बदमाश वहा से भाग निकले फिर कुछ देर बाद ऋषिकांत बाजपेयी के मकान में गए वो छत पर सो रहे थे। वहां उनको धारदार हथियार से सर में चोट किया उनकी मौत हो गयी नीचे उतर कर उनके घर में जेवरात वगैरह ले गए टीम लगी हुई है। पहली घटना के बाद एसो मौके पर नहीं गए तो उन्हें निलम्बित किया गया है। हमारी टीम लगी है जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here