फिर घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

1
641

नई दिल्ली।  पेट्रोल कीमतों में आज 32 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बीच छह सप्ताह में यह चौथा मौका है जबकि ईंधन के दाम घटाए गए हैं।  आज मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.03 रूपए प्रति लीटर हो जाएगा। अभी यह 59.35 रूपए लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम 45.03 रूपए से घटकर 44.18 रूपए लीटर पर आ जाएगा। इंडियन आयल कारपोरेशन :आईओसी: ने यह जानकारी दी। एक दिसंबर के बाद से यह ईंधन मूल्यों में चौथी कटौती है।  उस दिन पेट्रोल के दाम 58 पैसे लीटर और डीजल के 25 पैसे लीटर घटाए गए थे। उसके बाद 16 दिसंबर को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे लीटर सस्ता हुआ था। वहीं एक जनवरी को पेट्रोल के दाम 63 पैसे लीटर और डीजल के 1.06 रूपए लीटर घटाए गए।  ईंधन कीमतों में कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन सरकार द्वारा इन दो वाहन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम 30 डालर प्रति बैरल पर आ गए हैं जो इसका 12 साल का निचला स्तर है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here