तिरूवनंतपुरम/ केरल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए राहुल गांधी ने आज उन पर ‘सतही ज्ञान होने का आरोप लगाया और कहा कि वह चुनावों के दौरान हिंदू-मुसलमानों को बांटने के मुख्य मकसद से संघ के साथ मिलकर ‘जहरीला अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी को ‘चीजों की समझ नहीं ह और वह अपने विचारों को लेकर ‘मीडिया में बड़ा जश्न मनाते हैं। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी किसी भी चीज के विस्तार में नहीं जाना चाहते और अपनी राजनीति घटनाओं के आधार पर करना चाहते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें नगा समझौते पर दस्तखत होने की सूचना दी थी, जबकि इसके बारे में मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश और असम के मुख्यमंत्रियों को पता तक नहीं था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में केरल पीसीसी की एग्जीक्यूटिव मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम पर वार करते हुए कहा कि उन्हें किसी चीज की डिटेल में जानकारी नहीं रहती है। राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और गरीबों के खिलाफ होने का आरोप लगाया। उन्होंने वाम मोर्चा की विचारधारा को भी असंगत बताया।
राहुल ने अपने करीब 30 मिनट के भाषण में कई बार मोदी पर निशाना साधा। इस कार्यक्रम के जरिये पार्टी ने एक तरह से केरल में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की। राहुल ने कहा कि मोदी विभिन्न वर्गों के बीच नफरत पैदा कर 2014 के चुनावों में सत्ता में आए थे। उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा और देश में गुस्से का माहौल पैदा किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केरल में विपक्षी माकपा नीत एलडीएफ पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वे जिस विचारधारा में विश्वास रखते हैं वह असंगत हो गयी है और पिछली सदी की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सदी के नजरिए से केरल अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता।’’ राज्य सरकार को हिलाकर रख देने वाले सोलर और बार रिश्वतखोरी घोटालों का जिक्र किये बिना राहुल ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने यूडीएफ सरकार की पांच साल की उपलिधयों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अगर एक भी सबूत मिलता है तो कांग्रेस कड़ी कार्रवाई करेगी।’’ राहुल ने चुनावों के समय किये गये वादों के लिए भी मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बाद राजग सरकार ने आम जनता को एक भी रपये का लाभ नहीं पहुंचाया है।