नई दिल्ली । लोकसभा ने आज बोनस संदाय संशोधन विधेयक, 2015 को अपनी मंजूरी दे दी। इसके तहत, कर्मचारियों के लिए बोनस संबंधी वेतन की पात्रता को 10 हजार रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 21 हजार रूपए कर दिया गया है ताकि अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। इस विधेयक में मासिक बोनस आकलन की सीमा को वर्तमान 3500 रूपए से 7000 रूपए कर दिया गया है।केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने विधेयक पर हुई चर्चा जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर श्रमिकों को 2015..16 की बजाए यह एक अप्रैल 2014 के प्रभाव से लागू होगा। इससे देश के करोड़ों कर्मचारियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों के वेतन, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और यह मोदी सरकार का वचन है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन में एकरूपता लाने के बारे में सभी राज्यों के साथ चर्चा की जाएगी और जल्द ही इस बारे में एक राष्ट्रीय वेतन विधेयक लाया जाएगा।













