दिल्‍ली सचिवालय पर छापा, प्रधान सचिव के खिलाफ केस दर्ज, मोदी कायर हैं – केजरीवाल

0
613

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में सीबीआई ने छापा मारा है और उनका दफ्तर सील कर दिया है।

सीबीआई ने कहा है कि उसने केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं, बल्कि उनके प्रधान
सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा है। सीबीआई ने बताया है कि पद
का दुरूपयोग करने के आरोप में राजेंद्र कुमार के खिलाफ एक केस दर्ज किया
गया है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह दिल्‍ली सचिवालय पहुंची।
सचिवालय की तीसरी मंजिल पर केजरीवाल का दफ्तर है। केजरीवाल अपने दफ्तर
पहुंच चुके हैं लेकिन सीबीआई अभी किसी को अंदर आने की इजाजत नहीं दे रही
है।
कायर और मानोरोगी हैं मोदीः केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा
कि जब पीएम नरेंद्र मोदी उनको राजनीतिक तौर पर नियंत्रित नहीं कर सके तो
उन्होंने ऐसी कायराना हरकत की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कायर और
मनोरोगी हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र
कुमार के दफ्तर और उनके घर पर छापा मारा है, न कि केजरीवाल के दफ्तर पर।
सीबीआई के राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापे के बयान पर केजरीवाल ने कहा
कि वे झूठ बोल रहे हैं। उनके दफ्तर पर छापा मारा गया है। सीएम दफ्तर की
फाइलों को देखा जा रहा है। मोदी को बताना चाहिए कि वह कौन सी फाइल देखना
चाहते हैं।
इस छापे से केंद्र का कोई लेना देना नहीं: वेंकैया
वहीं, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सीबीआई पर केंद्र
सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। वह एक स्वतंत्र एजेंसी है और इस छापे से
केंद्र का कोई लेना देना नहीं है।
हालांकि बाद में केजरीवाल ने माना कि राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर सीबीआई
ने छापा मारा है। लेकिन उन्होंने सवाल किया है कि अगर सीबीआई के पास
राजेंद्र कुमार के खिलाफ कोई प्रमाण है तो उन लोगों ने उनसे साझा क्यों
नहीं किया। वह उनके खिलाफ कार्रवाई करते।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह छापा कई करोड़ रूपये के सीएनजी फिटनेस
घोटाले के संबंध में मारा गया है। सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार के आरोप
लगे हैं कि केजरीवाल के प्रधान सचिव का संबंध इस घोटाले से हैं लेकिन
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के साथ साथ आप सरकार भी इन आरोपों को खारिज करती रही
है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here