लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के विकास में अपने राज्य के महत्व का जिक्र करते हुए आज कहा कि पिछड़े समझे जाने वाले इस राज्य को अगर हटा दें तो देश आगे बढ़ता नहीं दिखेगा और उनकी सरकार ने विकास का ऐसा माहौल तैयार किया है कि वह प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद के दोहरे अंक में पहुंचने के बारे में सोच सकते हैं।
अखिलेश ने उद्योग मण्डल ‘एसोचैमÓ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘उत्तर प्रदेश एट डबल डिजिट ग्रोथ : अनफोल्डिंग इनवेस्टमेंट अपॉरचुनिटीजÓ में कहा, ”उत्तर प्रदेश को तो सिर्फ बोला जाता है कि यूपी पीछे है लेकिन अगर इसे घटा दें तो देश आगे बढ़ता नहीं दिखेगा। यूपी की तरक्की और खुशहाली राष्ट्रीय स्तर पर जरूरी है। यूपी के बिना तरक्की नहीं हो सकती।ÓÓ उन्होंने कहा, ”प्रदेश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाना ही उनकी सरकार का प्रयास है। सरकार बनते ही यह तय किया गया कि कैसे प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जाए। अगर बुनियादी ढांचा और नीतियां अच्छी हों और अनुकूल माहौल दिया जाए तो बड़े पैमाने पर व्यवसाई उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाएंंगे। यही वजह है कि हम डबल डिजिट ग्रोथ के बारे में सोच सकते हैं।ÓÓ मुख्यमंत्री ने कहा, ”एसोचैम के कार्यक्रम होने से माहौल में गरमाहट आती है। कहीं ना कहीं यह संदेश भी जाता है कि सरकार के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें हमने काम नहीं किया। जरूरी होने पर केन्द्र सरकार से भी मदद ली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद हैं, वह क्यों पीछे हटें।ÓÓ अखिलेश ने कहा कि लखनउू में मेट्रो की शुरूआत हो चुकी है। ना जाने कितने प्रदेश तो एक जगह भी मेट्रो नहीं बना पाए। वहीं उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद, लखनउू और कानपुर में मेट्रो चलाने की कोशिश हो रही है। सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मेट्रो का काम शुरू होगा।