बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते की बहन मनारा चोपड़ा फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाना चाहती है। मनारा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2014 में प्रदर्शित अनुभव सिन्हा निर्मित फिल्म जिद से की थी। फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी। मनारा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मनारा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में जो मेहनत के साथ अपना काम करते हैं उन्हें संघर्ष का अधिक सामना करना नही पड़ता है। मनारा फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती है। मनारा ने कहा, ”फिल्म इंडस्ट्री में सभी के लिये काम है। मैं फिलहाल चार फिल्में कर रही हूं और सभी में मेरा किरदार बेहतरीन है। उम्मीद करती हूं दर्शक मेरे काम को पसंद करेंगे। मैं फिल्मों में एक ही तरह के किरदार नही निभाना चाहती हूं। मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं।