जानेमाने अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह बॉलीवुड में आने के बाद और रोमांटिक हो गए हैं।आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘विक्की डोनर से की है। आयुष्मान ने कहा ”मुझे सच में लगता है कि मैं जब से इस फिल्म जगत में आया हूं, तब से और ज्यादा रोमांटिक हो गया हूं। जब आप ऑनस्क्रीन अपनी अभिनेत्रियों को तवज्जो देते हैं, तो आपको ऑफस्क्रीन अपनी पत्नी को अधिक तवज्जो देनी पड़ती है। आयुष्मान ने कहा, ”कहीं न कहीं आप एक रोमांटिक व्यक्तित्व बना लेते हैं और आपको इस व्यक्तित्व को चौबीसों घंटे बनाए रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह एक समय पर ‘व्यावहारिक व्यक्ति थे, लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद रोमांटिक गानों और किरदारों के कारण उनकी छवि बदल गई।