देहरादून : विधायकों की खरीदो फरोख्त के स्टिंग में घिरे निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत एक और मामले में घिर गए हैं। अब उन्हें भाजपाइयों ने फोन टैपिंग के आरोपों में घेरा है। प्रदेश की भाजपा इकाई का कहना है कि रावत ने राज्य पुलिस की मदद से भाजपा नेताओं व हरीश रावत के विरोधियों के फोन टैप करवाए हैं।
इस बाबत भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान कहते हैं कि मामले की जांच के लिए वह राज्यपाल से शिकायत करेंगे। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार जून 2015 से अब तक 378 फोन कॉल्स रिकार्ड की गई।