Home जन इंडिया मुझसे प्‍यार करो, वरना तेजाब से जला दूंगा चेहरा’, यह सुन कर...

मुझसे प्‍यार करो, वरना तेजाब से जला दूंगा चेहरा’, यह सुन कर लड़की ने किया सुसाइड

0
1120

लखनऊ. सरकार लाख दावा करे, लेकिन यूपी में महिलाओं से रेप और छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के गुडंबा इलाके का है, जहां एक युवक से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

 एकतरफा प्यार में पागल युवक की करतूत…

-मृतक सारिका के परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से अजय विश्वकर्मा नाम का युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
-मोहब्बत का इजहार करता था और उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता था।
-जब सारिका ने मना किया तो वह उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी देने लगा।
-शुक्रवार को वह कॉलेज में एग्जाम देने गई थी, जहां अजय ने उसे घेर लिया और प्रेम का इजहार किया।
-इनकार करने पर अजय ने उसका फोन तोड़ दिया और अभद्रता की।
-सारिका ने परेशान होकर कई बार 1090 में फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लग पाया।
-दो दिन पहले वह विकासनगर थाने में लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था।

परेशान सारिका ने घर में आकर लगा ली फांसी
-बाद में वो घर लौट आई और कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
-जब घरवाले उसके कमरे में गए तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था।
-यह देख उनके होश उड़ गए, लेकिन उन्होंने जब फंदे से शव उतारा तो लगा की सारिका अभी जीवित है।
-ऐसे में वो तुरंत ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

क्या कहती है पुलिस
-गुडंबा थाना के एसओ ऋषिकेश यादव ने बताया कि परिवार ने मामले की तहरीर दी है।
-शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
-सारिका मूलरूप से बलरामपुर की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम संजय गुप्ता है।
-सारिका गुडंबा के शिवानी विहार में रहती थी। फैजाबाद रोड पर स्थित सरस्वती डेंटल कालेज में बीडीएस का कोर्स कर रही थी। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here