जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

0
588

श्रीनगर/नई दिल्ली । मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू….कश्मीर में नई सरकार के गठन के बारे में पीडीपी और भाजपा ने आज मतभेदों या नई शर्तों की कयासबाजी को खारिज कर दिया। इस बीच केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया गया है।
 भाजपा के राज्य अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने पीटीआई से कहा, ”हमारी तरफ से कोई शर्त नहीं है और सरकार गठन पर हमारे नेताओं की कोई बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ”मुफ्ती साहब के निधन पर हम शोक मनाने के उनके परिवार के अधिकार का सम्मान करते हैं। शर्मा ने कहा कि सरकार गठन पर राज्यपाल की तरफ से उन्हें पत्र मिला है लेकिन सईद के निधन के चौथे दिन का कार्यक्रम होने के बाद ही पार्टी कोई निर्णय करेगी। उन्होंने कहा, ”इस मुद्दे पर कोई जल्दबाजी नहीं है। मुफ्ती साहब के कल के कार्यक्रम के बाद वे निश्चित तौर पर बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे। शर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा और पीडीपी के बीच यह ”ऐतिहासिक गठबंधन है और ”हम इसे जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ”हम राज्य में शांति और विकास में रूचि रखते हैं और हम चाहते हैं कि मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा दिखाए गए रास्ते पर यह गठबंधन जारी रहे। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने भी इन बातों से इंकार किया कि नई सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी या भाजपा ने कोई नई शर्त रखी है। अख्तर ने कहा, ”अपूरणीय क्षति से महबूबाजी शोक संतप्त हैं… मुफ्ती साहब न केवल उनके पिता बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे।Ó

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here