बनारस जेल में बंदियों ने बैरक में लगाई आग

0
658

वाराणसी. बनारस जिला जेल का बवाल में शनिवार को सात घंटे तक चले हंगामे के दूसरे दिन रविवार की रात फिर से चिंगारी भड़क गई। उत्तेजित बंदियों ने बैरक में आग लगा दी। साथ ही एक बंदी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे जिले के प्रशासनिक अफसरों ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। यह सब तब हुआ जब शनिवार दिन की घटना के बाद से डीआईजी जेल लगातार बनारस में कैंप किए हैं। नए वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने भी काम संभाल लिया है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार अब स्थिति काबू में है।
बैरक नंबर 5 में लगाई आगरविवार की शाम बैरक नंबर आठ में किसी बात पर हुए विवाद के बाद बैरक नंबर आठ के एक बंदी को अन्य बंदियों ने जम कर पीट दिया। इसके बाद भड़के अन्य बंदियों ने बैरक नंबर पांच को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिले के कई थानेदार जिला जेल पहुंचे। एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय और एसपी सिटी सुधाकर यादव भी आनन-फानन में पहुंचे। डीआईजी जेल भी जेल के अंदर गए।
फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी मंगाई गईजानकारी के मुताबिक बैरक नंबर पांच मे लगी आग पर काबू पाने के लिए फौरन फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और मोटरसाइकिल नुमा फायर टेंडर मंगाई गई। फायर ब्रिगेड की इस गाड़ी ने जल्द हीआग परकाबू पा लिया।
पुलिस के मददगार की हुई पिटाईआरोप है कि एक बंदी जो जेल सुरक्षा कर्मियों की मदद करता है अक्सर वह शनिवार के बवाल के वक्त भी जेल सुरक्षाकर्मियों को सहयोग कर रहा था। आज मौके मिलते ही उसे अन्य बंदियों ने पीट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here