फिल्मकार प्रकाश झा की आने वाली फिल्म को आज दो मामूली बदलावों के बाद फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल ने हरी झंडी दिखा दी। फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी पड़ी थी। सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने प्रियंका चोपड़ा अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म से 11 दृश्य हटाने को कहा था। ये जरूरी बदलाव न करने पर उन्होंने झा को फिल्म को ‘एÓ सर्टिफिकेट देने की धमकी भी दी थी। झा ने कहा कि ट्रिब्यूनल ने आज फिल्म देखी और उसे ‘दमदारÓ बताया और फिल्म में अनावश्यक बदलाव न करने का निर्णय लिया। झा ने से कहा” फिल्म में केवल दो बदलाव किए गए है वो भी बहुत मामूली से। निहलानी ने मुझे फिल्म से 11 दृश्य हटाने को कहा था। अब हमें भाषा समेत सभी की अनुमति मिल गई है। अब कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा,” ट्रिब्यूनल ने फिल्म की सराहना की और फिल्म को दमदार बताया। उन्होंने कहा कि हम फिल्म के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। ÓÓ’जय गंगाजलÓ 2003 में आई ‘गंगाजलÓ का सीक्वल है। जय गंगाजलÓ 4 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।