बैंक लूटने आये बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की कर दी हत्या

0
592

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी से बड़ी खबर आ रही है। यहां के जिला सहकारी बैंक में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के दो सशस्त्र गार्डों को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। मामले की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बाराबंकी के व्यस्तम फैजाबाद-लखनऊ हाइवे पर नाका सतरिख पर स्थित जिला सहकारी बैंक (डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक) की मेनब्रांच में हुई। यहां ड्यूटी पर तैनात दो सशस्त्र गार्डों की बदमाशों द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जाते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी खोलकर ले गए।

सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि बदमाश लूट के इरादे से बैंक में घुसे थे लेकिन इन पीआरडी जवानों की वजह से डकैती की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। उसके बाद बदमाशों ने दोनों जवानों को चाक़ू से गोद डाला। फिलहाल पुलिस आलाधिकारी लूट की घटना से इंकार कर रहे हैं, लेकिन यह आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाश बैंक में रखा लाखों रुपए कैश लूटने के इरादे से आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here