आईपीएस अमिताभ को प्रोस्‍टीट्यूट बताने वाली लड़की ने भेजी फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट, केस दर्ज

0
631

लखनऊ। निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फेसबुक पर एक लड़की ने फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी है। वो खुद को प्रोस्‍टीट्यूट बताती है। लड़की ने अपने फेसबुक पेज पर वर्क एट सेक्‍शन में ‘वर्क्स फॉर प्रोस्टिट्यूशन’ (वेश्यावृत्ति का कार्य) लिखा है। आगे पढ़‍िए अमिताभ ठा‍कुर ने क्‍या कहा…
– एक लड़की की फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आई है।
– मैं हैरान हूं। सोशल साइट पर ऐसे कृत्‍य बेहद शर्मनाक हैं।
– मैं युवती की प्रोफाइल को आपत्तिजनक और अवैध मानता हूं।
– मैंने एसएसपी और साइबर सेल को लिखित रूप से कंप्‍लेंट दर्ज करवाई है।
– एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया, मेल के माध्यम से शिकायत मिली है।
– मामला साइबर सेल को भेजकर जांच करवाई जाएगी।
तेजी से बढ़ रहे हैं युवती के फेसबुक फ्रेंड
– अमिताभ ठाकुर ने बताया, रिक्‍वेस्‍ट आने पर मैंने युवती का प्रोफाइल चेक किया।
– उस समय उसके 27 फ्रेंड्स थे।
– रात 8 बजे तक फ्रेंड लिस्‍ट 36 तक पहुंच गई थी।
– लड़की ने खुद को पटना के एक कॉलेज का स्‍टूडेंट बताया है।
मुलायम ने दी थी धमकी
– 12 जुलाई 2015 को गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एफआईआर दर्ज करवाने पर मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ को फोन पर दी थी धमकी।
– धमकी में बुरा अंजाम भुगतने की बात कही गई थी।
– अमिताभ ने ये फोन कॉल रिकार्ड कर मीडिया में वायरल कर दिया था।
– साथ ही 13 जुलाई 2015 को हजरतगंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
– मामला आज भी कोर्ट में लंबित है।
रेप का लग चुका है आरोप
– मुलायम के खिलाफ शिकायत करने के 12 घंटे बाद ही एक महिला ने अमिताभ पर रेप का आरोप लगाया था।
– इसकी रिपोर्ट 13 जुलाई 2015 को गोमतीनगर थाने में दर्ज करवाई गई थी।
– मामले की जांच अभी चल रही है।

लापरवाही के आरोप में हुए सस्‍पेंड
– पद की गोपनियता भंग करने और काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अमिताभ को 14 जुलाई 2015 को सस्‍पेंड कर दिया गया।
– बीते महीने उनका सस्‍पेंशन 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया।
– इसके अलावा उनपर करप्‍शन का आरोप लगाते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए।
– इस संबंध में उनपर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
एसएसपी से सीधे बने आईजी
– 1992 बैच के आईपीएस अमिताभ ठाकुर बिना डीआईजी बने सीधे 2013 में आईजी बन गए थे।
– बसपा सरकार में कोई प्रमोशन न पाने वाले अमिताभ ने कोर्ट जाकर अपना प्रमोशन करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here