संदिग्ध आतंकी के पिता की दुकान में तोडफ़ोड़

0
644
लखनऊ/मुंबई। आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित तौर पर संबद्ध दो युवकों को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली और मुंबई ले जाया गया है। इन युवकों को शुक्रवार रात लखनऊ के इंदिरा नगर से मोहम्मद अलीम और कुशीनगर से रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। वहीं विरोध के चलते लखनऊ में स्थानीय निवासियों ने अलीम के पिता की नाई की दुकान में तोडफ़ोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया। क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पूरी ने बताया प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया मामले की जांच की जा रही है।  गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि देश के अन्य हिस्सों में गिरफ्तार कुछ अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने लखनऊ के इंदिरा नगर से मोहम्मद अलीम को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अलीम से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। प्रवक्ता के मुताबिक मुंबई एटीएस से मिली जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश एटीएस और स्थानीय पुलिस ने रिजवान को कुशीनगर से पकड़ा। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों को आज ट्रांजिट रिमांड पर क्रमश: दिल्ली और मुंबई ले जाया गया है। इन दोनों युवकों तथा देश के अन्य हिस्सों से गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर गणतंत्र दिवस से पहले देशभर में भर में बरती जा रही चौकसी के तहत महाराष्ट्र आतंक रोधी स्क्वाड ने आईएसआईएस से संबंध रखने के संदहे में दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुंबई और औरंगाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान क्रमश: हुसैन खान और इमरान पठान के तौर पर की गई है। उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here