नई दिल्ली/ लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने पूर्ववर्ती आदेश को वापस लेते हुए जस्टिस संजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त बनाया है।
जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस प्रफुल्ल सी पंत की बेंच ने जस्टिस संजय मिश्रा को लोकायुक्त नियुक्त किया और 16 दिसंबर 2015 के अपने निर्देश को वापस लिया जिसमें जस्टिस वीरेंद्र सिंह को लोकायुक्त नियुक्त किया गया था।
कोर्ट ने यह आदेश देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी के सीएम और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश लोकायुक्त के एक नाम पर सहमत नहीं हो पाए।
जस्टिस संजय मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज हैं।