Home जन इंडिया पाकिस्तान में मोदी और दाउूद की मुलाकात के आजम के दावे को...

पाकिस्तान में मोदी और दाउूद की मुलाकात के आजम के दावे को केंद्र ने किया खारिज

0
590

लखनऊ/नई दिल्ली। केंद्र ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान के इस आरोप को ”गलत और बेबुनियाद करार देते हुए खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन अपने लाहौर दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर अंडरवल्र्ड डॉन दाउूद इब्राहिम से मुलाकात की थी।
 आजम के दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ”कुछ बयान दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर दाउूद इब्राहिम से मुलाकात की थी। ए बयान निराधार, बेबुनियाद और पूरी तरह गलत हैं।
 भाजपा ने जहां आजम को आड़े हाथ लिया, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इस आरोप को अहमियत न देते हुए कहा कि इस पर यकीन नहीं किया जा सकता।
 आजम ने कहा था, ”प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर पाकिस्तान का दौरा किया। वह वहां दाउूद से भी मिले। वह :मोदी: इसे नकार देंगे। मेरे पास पक्के सबूत हैं। बंद दरवाजे के पीछे उन्होंने किन सब से मुलाकात की ?
 उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि पिछले 25 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ के आवास पर उनसे, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों से मुलाकात की तो उस वक्त वहां दाउूद इब्राहिम भी मौजूद था।
 भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि वह ”तुरंत मंत्री आजम खान को बर्खास्त करें।
 मित्तल ने कहा, ”यदि अखिलेश वाकई गंभीर हैं तो उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वाले और देश को बदनाम करने वाले नेता को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। मैं स्तब्ध हूं।
 कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि आजम सार्वजनिक जीवन में काफी लंबे समय से रहे हैं और उन्हें बगैर किसी पुख्ता आधार के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए।
 उन्होंने कहा, ”कई लोगों से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो बातें कही गई है, हम उस पर यकीन कर लें। आजम खान वही शख्स हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी भैंस खोजने के काम में लगा दिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here