बासित ने की अनुपम खेर को पाक वीजा की पेशकश

0
581

 नई दिल्ली । पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अभिनेता अनुपम खेर से बात की और उन्हें पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए वीजा का आवेदन करने की स्थिति में वीजा देने की पेशकश की लेकिन बॉलीवुड के कलाकार ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि निर्धारित तारीखों पर वह पहले ही व्यस्त हो चुके हैं।
 वहीं वीजा मुद्दे पर अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि अगर ”सहिष्णु भारत के ”पोस्टर ब्वॉय पाकिस्तान जाने के इतने ही इच्छुक हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने ”दोस्त नवाज शरीफ से बात कर उन्हें वीजा दिलाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वीजा से इंकार किए जाने पर शोरगुल मचाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”अनुपम खेर ने खुद ही स्वीकार किया कि पाकिस्तानी दूतावास में उन्होंने आवेदन नहीं दिया। तो फिर अर्णब :गोस्वामी: और अनुपम क्यों इस बारे में हंगामा कर रहे हैं? पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों ने कहा कि बासित ने कल अनुपम खेर से बात की थी। इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि उन्हें कराची साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया गया जबकि 17 अन्य को यात्रा दस्तावेज जारी कर दिए गए। बासित ने आज ट्वीट किया ”अनुपम खेर साहब, आपका हमेशा स्वागत है। आप एक महान कलाकार हैं, हम आपका सम्मान और आपकी तारीफ करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here