मुख्यमंत्री अखिलेश पहुंचे महोबा, समाजवादी पेंशन के दम पर अखिलेश को सत्ता में वापसी का भरोसा

0
600

आदित्य कुमार/जन इंडिया
महोबा : अखिलेश यादव ने गुरुवार को महोबा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में पहुंचकर समाजवादी राहत सामग्री सहित कई योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस दौरान उन्होंने 10 किलो आटा, 5 किलो चने की दाल, 25 किलो आलू, 5 किलो खाद्य तेल, 1 किलो देसी घी, 1 किलो मिल्क पाउडर प्रति व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूकरेंगे।

उन्होंने कहा समाजवादी पेंशन पा रही सभी महिलाएं उनका पूरा साथ देगी और यह योजना ही उनके लिए दोबारा सत्ता में वापसी की वजह बनेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि समाजवादी सरकार जितने लोगों को समाजवादी पेंशन दे रही है, सिर्फ उतने लोग ही अगले चुनाव में वोट दें दे तो सरकार दोबारा बन जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसी कारण से अभी साड़ी वितरण योजना को रोका है उसे भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

38 करोड़ रुपए किया गया अलॉट

बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर और जालौन में लगभग 1.70 लाख परिवारों को राहत दी जाएगी। इसके लिए 38 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया गया है। महोबा में कार्यक्रम के बाद वह चित्रकूट के लिए रवाना हुए। चित्रकूट में भी वह राहत पैकेट वितरण करेंगे।

बुंदेलखंड के दो दिन के दौरे के पहले दिन आज महोबा पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा में कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लिए विकास का काम किया है। शहर तथा गांव में विकास के काम का संतुलन बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की समाजवादी पेंशन योजना रामबाण का काम कर रही है। हम अपनी इसी योजना के दम पर आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बना लेंगे।

महोबा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार किसानों का संकट समझती है। इसी कारण से जल्द ही बुंदेलखंड को पेयजल के संकट से मुक्ति मिलाने का काम होगा। इतना ही नहीं किसानों के लिए सबसे ज्यादा डैम बुंदेलखंड में बनाए जा रहे हैं। उनकी सरकार किसानों की मदद के लिए हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी इस तरह काम नहीं हो रहा जैसा समाजवादी सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल विकास की बात नहीं करते वे सिर्फ कानून का हवाला देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार वर्ष के कार्यकाल पर हम हम कह सकते हैं कि बिजली, पानी और सड़क को लेकर जितना काम समाजवादियों की सरकार ने किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया।
उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजनीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार को पैसा नहीं दे रही है। केंद्र में भी नरेंद्र मोदी की सरकार को काम करते हुए दो वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन उनका काम कहीं पर भी नहीं दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here