उपचुनाव के लिए सपा ने घोषित किए प्रत्याशी

0
620

लखनऊ। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी :सपा: ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दल के मुखिया मुलायम सिंह यादव की इजाजत से मुजफ्फरनगर, देवबंद तथा बीकापुर विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए क्रमश: गौरव स्वरूप, मीना सिंह तथा आनन्द सेन को प्रत्याशी घोषित किया है। मुजफ्फरनगर सीट राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के निधन की वजह से खाली हुई है। इस सीट पर उनके बेटे को टिकट दिया गया है। इसी तरह देवबंद सीट राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राणा तथा बीकापुर सीट मित्रसेन यादव के निधन के कारण रिक्त हुई थी। मीना सिंह राणा की पत्नी हैं जबकि आनन्द मित्रसेन के बेटे हैं। वे तीनों सपा के विधायक थे। विधानसभा उपचुनाव की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here