भारत माता की जय को थोपने की जरूरत नहीं : मोहन भागवत

0
591

लखनऊ। भारत माता की जय बोलने को लेकर चल रहे वाद-विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा है कि ऐसा माहौल बनाया जाए कि लोग स्वत: यह नारा लगाएं। दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे भागवत रज्जू भैया स्मृति भवन का उद्घाटन कर रहे थे।

इस भवन में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ का कार्यालय है। इस अवसर पर मौजूद संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पवित्र नारे भारत माता की जय को किसी पर थोपने की जरूरत नहीं है। अपने आदर्शों और कार्यों को इतनी ऊंचाई देनी है कि लोग मजबूर होकर भारत माता की जय बोलें।

आल इंडिया मजलिस- ए -इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने के बाद इस नारे को लेकर उठे विवाद के बीच भागवत का इस संबंध में आया यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here