धौनी पुणे के लिए तो सुरेश रैना राजकोट के लिए खेलेंगे IPL

0
610

मुंबई। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी को आईपीएल ड्राफ्ट में मंगलवार को संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले 12.5 करोड़ रुपये में लिया।


धौनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना राजकोट फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बने। इंटेक्स मोबाइल की इस टीम ने रैना को लिया जिन्हें पहला खिलाड़ी चुने जाने पर 12.5 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। रैना ने ट्वीट किया, ‘राजकोट के लिए आईपीएल में खेलने को लेकर रोमांचित हूं। नए साथी खिलाड़ियों और गुजरात के लोगों के सहयोग का इंतजार है।’


फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे पुणे की दूसरी पसंद थे जबकि राजकोट की दूसरी पसंद रवींद्र जडेजा रहे। दोनों को हर साल 9.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए निलंबित किए जाने की वजह से ड्राफ्ट प्रक्रिया करानी पड़ी।


निलंबन का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) आर. एम. लोढा समिति ने दिया था। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पुणे टीम की तीसरी पसंद बने जिन्हें 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम राजकोट की तीसरी पसंद रहे। चौथे स्थान पर दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुना।


ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पुणे और जेम्स फॉकनेर को राजकोट ने लिया। पुणे ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को पांचवें और आखिरी खिलाड़ी के तौर पर चुना जबकि वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो राजकोट की पसंद रहे। दोनों को चार-चार करोड़ रुपये मिलेंगे।


ड्राफ्ट पूल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के ही खिलाड़ी थे क्योंकि दोनों टीमें दो साल तक आईपीएल नहीं खेल सकेंगी। जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया, वे 6 फरवरी को होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल होंगे। अगला सीजन 9 अप्रैल से 29 मई तक खेला जाएगा।


पुणे: महेंद्र सिंह धौनी, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, स्टीव स्मिथ, फाफ डुप्लेसी।
राजकोट: सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्कलम, जेम्स फॉकनेर, ड्वेन ब्रावो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here