महोबा सुन्दरीकरण प्रस्तावों की मिली मंजूरी

0
588

मृत्युंजय पाराशर

महोबा :(जन इंडिया) अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में बुधवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से विभिन्न प्रस्तावो को हरी झंडी दी गई। आल्हा ऊदल की वीर भूमि महोबा नगर के प्रमुख चैराहों का सुन्दरीकरण महानगरों की तर्ज पर कराने की सहमति बनाई गई। तय किया गया कि अब प्रमुख चैराहों में आकर्षक लाइटिंग के साथ पानी के फब्बारों की व्यवस्था की जाएगी।
जिससे कि चैराहों का नजारा अब बदला-बदला नजर आयेगा। नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में विभिन्न कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभासदों ने भी अपने सुझाव रखे और शहर के विकास में योगदान की बात कही। जिनकी सराहना की गई।
पालिका अध्यक्ष पुष्पा अनुरागी ने कहा कि वह नगर के विकास को लेकर पूरी तरह संजीदा है। बोर्ड की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव मंजूर किये गये थे जिनके टेंडर भी निकाले जा चुके है। शीघ्र ही काम शुरू होने की उम्मीद है। बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को हरीझंडी दी गई। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने बैठक में प्रस्तावों के बारे में जेई से जानकारी हासिल की।
कहा कि चैराहों का सुन्दरीकरण महानगरों की तर्ज पर कराया जाये। उसमें भी उतनी ही लागत आती है लेकिन सुन्दरता बढ जाती है। उदल चैक के पार्क की सुन्दरता के लिये टायल्स के अलावा बेहतर लाइटिंग व पानी के फब्बारों की व्यवस्था किये जाने की रणनीति बनी। बोर्ड की बैठक में सभासदों ने अपने प्रस्ताव रखे जिनमें से कुछ प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पास किया गया।
एडीएम को बताया गया कि शहर के हमीरपुर चुंगी, परमानन्द चैराहा, झलकारी बाई चैराहा व आल्हा चैक के पार्काे को सुन्दरीकाण में शामिल किया गया है। यह चैराहे अब अपनी अलग छठां बिखेरेगे। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड की बैइक में सर्व सम्मति से प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
कहती है कि नगर के विकास के लिये वह पूरी तरह तत्पर्य है। अभी तक उन्होंने क्षेत्र में तमाम ऐसे कार्य करवाये है जो पहले कभी नही कराये गये। कहती है कि चैराहों को जगमग करने के लिये पूरी व्यवस्थाये की जाएगी। बोड्र्र की बैठक में पालिका के वरिष्इ लिपिक अरूण शुक्ला, कुंअर चैरसिया के अलावा सभी सभासद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here