आमिर ने सनी लियोन को कहा- मुझे आपके साथ काम करने में खुशी होगी

0
683

अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि उन्हें सनी लियोन के साथ काम करते हुए खुशी होगी.
आमिर ने ट्वीट किया, ‘सनी मुझे आपके साथ काम करके खुशी होगी. मुझे आपके अतीत से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है, जैसा कि इंटरव्यू लेने वाले पूछते हैं.’
दरअसल सनी लियोन से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि क्या आमिर उनके साथ काम करना पसंद करेंगे तो सनी ने जवाब दिया था, ‘शायद नहीं.’

जब सनी से पूछा गया कि आमिर आपके साथ काम क्यों नहीं करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरी पृष्ठभूमि की वजह से?’ हालांकि उन्होंने कहा कि वह आमिर के साथ काम करना पसंद करेंगी.

इंटरव्यू लेने वाले ने सनी से यह भी पूछा, ‘इसका मतलब आप आमिर के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन आमिर नहीं करेंगे.’ इस पर उनका जवाब था, ‘मैं नहीं जानती. यह आपको उनसे पूछना होगा. मैं अब भी आमिर की प्रशंसक हूं और उनकी सारी फिल्में देखती हूं.’ इस इंटरव्यू पर सोशल मीडिया और बॉलीवुड के लोगों की तरफ से काफी टिप्पणियां आई थीं.
आमिर ने इंटरव्यू के दौरान गरिमापूर्ण रवैया रखने के लिए अभिनेत्री की तारीफ की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here