नई दिल्ली, दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी एयरसेल ने मंगलवार से ‘गुड मॉर्निंग’ ऑफर शुरु की है जिसके तहत उसके उपभोक्ता सुबह के दो घंटे मुफ्त कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस ऑफर के तहत उसके उपभोक्ता किसी भी लोकल एयरसेल नंबर पर सुबह छह बजे से आठ बजे तक मुफ्त कॉल कर सकेंगे।
इसके तहत उपभोक्ता को प्रतिदिन पहले कॉल के लिए एक रुपये का भुगतान करना होगा तथा उसके बाद की सारी कॉलें मुफ्त होंगी। कंपनी ने कहा कि यह ऑफर उसके सभी 13 सर्किलों में उपलब्ध है। कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि हम अपने वर्तमान एवं नये उपभोक्ताओं के लिए अनोखा ‘गुड मॉर्निंग’ ऑफर पेश कर उत्साहित हैं।
इसके तहत हमारे उपभोक्ता सिर्फ एक रुपये का भुगतान कर अपने दोस्तों एवं परिजनों से खूब बातें कर सकते हैं। इस ऑफर को विद्यार्थियों एवं कामकाजी युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।