भारत-पाकिस्तान एनएसए की बैठक में आतंकवाद, कश्मीर पर हुई चर्चा

0
626
 नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच रूकी पड़ी वार्ता में अचानक मिली एक सफलता के तहत दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आज बैंकाक में बैठक की और चार घंटे की इस बैठक में आतंकवाद और जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा रचनात्मक संपर्क को आगे बढ़ाने पर राजी हुए।
 पेरिस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की एक संक्षिप्त मुलाकात के महज छह दिनों बाद ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार :एनएसए: अजित डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जंजुआ तथा विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी ने थाईलैंड की राजधानी में लंबी बैठक की। बेशक, रूकी पड़ी वार्ता प्रक्रिया में नई जान फूंकने के मद्देनजर यह बैठक हुई। वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया जिसमें कहा गया है, ”भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच पेरिस में हुई मुलाकात को आगे बढाते हुए दोनों एनएसए ने बैंकाक में आज बैठक की। उनके साथ दोनों देशों के विदेश सचिव भी थे।
बयान के मुताबिक चर्चा एक स्पष्ट, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में हुई। दोनों नेताओं के एक शांतिपूर्ण स्थिर और समृद्ध दक्षिण एशिया के दृष्टिकोण से वे दिशानिर्देशित हुए। इसमें बताया गया है, ”चर्चा में एलओसी पर शांति सहित आतंकवाद, शांति और सुरक्षा, जम्मू कश्मीर और अन्य मुद्दे शामिल रहे। साथ ही रचनात्मक संपर्क को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। एनएसए की बैठक के लिए एक तटस्थ और तीसरे देश को चुनने का फैसला शायद उन घटनाक्रमों के दोहराव को रोकने के लिए किया गया हो जिसके चलते वार्ता के लिए तत्कालीन एनएसए सरताज अजीज की नई दिल्ली यात्रा रद्द हो गई थी।  दरअसल, नई दिल्ली ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अजीज को भारतीय राजधानी में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी जिसके बाद पाकिस्तान ने यात्रा रद्द कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here