कैप्टन महेन्द्र सिंह धौनी ने पुणे की डेब्यू मैच की जीत का श्रेय किसे दिया…जानें !

0
595

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार खेल रही फ्रेंचाइजी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पुणे ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ी ही आसानी से 9 विकेट से हराया।
टीम के डेब्यू मैच में टीम की जीत के बाद धौनी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें इससे बेहतर शुरुआत मिलती। गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। खासकर रजत भाटिया को। उसने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल गेंदबाजी की। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद वे मुश्किल में घिर गए।’
‘कम लक्ष्य से बल्लेबाजों को मिली मदद’
धौनी के मुताबिक, ‘उन्होंने अधिक कोशिश की और ऐसे विकेट पर जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही हो, वहां मौका होता है। उनके लोअर ऑर्डर पर काफी दबाव आ गया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’ धौनी ने कहा, ‘जब काफी रन नहीं बनाने होते हैं तो बल्लेबाजों के लिए थोड़ा आसान रहता है। अजिंक्य रहाणे और फाफ डुप्लेसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए काम आसान कर दिया। अगर शुरुआत में विकेट गिरते तो मुश्किल हो सकती थी।’
‘आसान नहीं थी बल्लेबाजी’
रहाणे को 42 गेंद में नॉटआउट 66 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने कहा कि इस विकेट पर टाइमिंग के साथ खेलना बहुत जरूरी था। रहाणे ने कहा, ‘यह वानखेड़े के पारंपरिक विकेट की तरह नहीं था। दोहरी गति से गेंद आ रही थी और ऐसे में टाइमिंग अहम थी। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे जो गेंद रुककर आ रही थी और थोड़ा सीम कर रही थी। इसलिए समय लेकर मैच को खत्म करना जरूरी था।’
‘अभी तो शुरुआत है, डरने की जरूरत नहीं’
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘पिच ठीक लग रही थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 121 रन काफी नहीं थे। इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि हम बैठकर इस बारे में सोचेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमने नहीं सोचा था कि गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि उन्होंने शुरुआत में गेंद को स्विंग कराया और हमारा शॉट सिलेक्शन भी अच्छा नहीं था जिसके कारण हमने मैच गंवा दिया।’ रोहित ने कहा, ‘हम यहां से कोलकाता जाएंगे, वहां हमारी कुछ अच्छी यादे हैं, हमने वहां दो खिताब जीते हैं। अभी सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है। डरने की जरूरत नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here